भोपाल। मध्यप्रदेश में संचालित निजी स्कूलों को नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के लिए ऐप के माध्यम से आवेदन करने की तिथि 27 फरवरी कर दी गई है। संशोधित समय सारणी के अनुसार वह सभी स्कूल जिन्होंने मान्यता के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है या जो नए स्कूल संचालित करना चाहते हैं वह सभी 27 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षा विभाग ने विकासखंड स्थित केंद्र समन्वयको को 12 मार्च तक स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाइन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। आवेदनों के बारे में अंतिम फैसला 30 मार्च तक कर दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया वर्ष 2020 के सत्र से प्रारंभ की गई है।
निजी स्कूल की मान्यता के लिए 27 तक आवेदन