जालसाजों ने लगाया लाखों का चूना

भोपाल। राजधानी की एमपी नगर थाना पुलिस ने दो शातिर बिल्डरों के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि आरोपियों ने एक अन्य बिल्डर की पत्नी को मंडीदीप में निर्माणाधीन इमारत मे फ्लैट देने के नाम पर 16 लाख रूपए की चपत लगा दी। जानसाजो ने जिस मल्टी मे फलैट देने की बात कही थी वो मल्टी पांच साल बाद भी पूरी नहीं हो सकी। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्जकर आरोपियों की तलाश शूरु कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार कवीता जैन पत्नी अंकित जैन (29) निवासी सुरुचि नगर कमला नगर थाना की रहने वाली हैं। उनके पति अंकित जैन बिल्डर हैं। उन्हीं के साथ में कविता आफिशियल काम करती हैं। वही आरोपी रिषभ जैन और मनीष जैन दोनों भोपाल के रहने वाले हैं ओर वो दोनों भी बिल्डर हैं, और एक समाज के होने के कारण आरोपियों और पीड़िता के बीच पहले से पहचान है। पीडीता ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों ने साल 2015 में मंडीदीप में जैन बंधुओं के लिए एक पाश इलाके में मल्टी निर्माण का झांसा दिया था। यह प्रोजेक्ट महावीर नगर मंडीदीप में स्थित था। आरोपियों के झांसे में आकर महिला ने एक फ्लैट ले लिया। परिचित होने के कारण फ्लैट की रजिस्ट्री पूरी रकम 16 लाख रूपए केश और चेक के माध्यम से दे दी। यह सौदा शिवाजी नगर में 1 अप्रेल 2015 में हुआ था। वही जिस मल्टी में फ्लैट देने की बात तय हुई थी सोदेबाजी के समय उसका स्ट्रक्चर पूरा था। एक साल में पजेशन देने की बात तय हुई थी। बाद में मल्टी का काम कर बंद कर दिया गया, ओर अभी तक फ्लैट पूरा नहीं हुआ है। अब अरोपी न ही रकम लौटा रहे हैं, और नहीं फ्लैट का अधूरा कार्य कर उसे महिला व अन्य को सौंप रहे हैं। मामले में पीड़िता के शिकायती आवेदन की जांच के बाद प्रकरण इर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों की ठगी का शिकार मंडीदीप और भोपाल में कई और लोग हुए हैं। पुलिस मामले मे आगे की कार्यवाही कर रही है।